देवास। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम में सरस्वती ज्ञान पीठ उ.मा.विद्यालय देवास हाई स्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 74.28 प्रतिशत रहा जिसमें 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में. 10 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में रहे। इसी प्रकार हायर सेकण्डरी का कुल परीक्षा परिणाम 62.5 रहा जिसमें 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी में निशि मिश्रा 92 प्रतिशत, वंशिका पांचाल 91.8 प्रतिशत, प्रिया कश्यप 86.6 प्रतिशत, कुशाग्र नवले 84.6 प्रतिशत, सोफिया अली 82.6 प्रतिशत, हायर सेंकण्डरी में प्रथम श्रेणी में शाश्वत सावॅलिया 91.4 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 82.4 प्रतिशत, रोहित सोलकी 79.2 प्रतिशत, द्विव्यांशी चौहान 78 प्रतिशत, प्राची रजवानी ने 77.8 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी को विद्यालय संचालक प्रेमनाथ तिवारी, प्राचार्य सुषमा निगम एवं उपप्राचार्य कमल पवार और राजन तिवारी सभी शिक्षकों की ओर से एवं सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावक को विद्यालय परिवार की ओर से बहुत बधाई एवं शुभकामनाए दी।