देवास। राजोद स्थित वृताकार सहकारी संस्था के तत समय के सहायक समिति प्रबंधक महेश जैन निवासी तिलक नगर ,देवास ने 19 जून 2019 से 28 जून 2019 तक 79 कृषको की 10 लाख तीन हज़ार सत्तर रूपए का गबन कर उनके साथ धोखाधड़ी की। नाहर दरवाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फरियादी अयूब बेग निवासी मोती बंगलो देवास की शिकायत पर धारा 468 , 409 व धोखाधड़ी की धरा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।