आयुष्मान कार्ड की जानकारी से साथ निगम द्वारा किया जा रहा दवाई कीट का वितरण
देवास। सामान्य राशन कार्डधारी नागरिक को शासन की योजना अनुसार शासकीय राशन दुकानो से अनाज का वितरण करवाये जाने हेतु निगम द्वारा उनका पंजीयन किया जा रहा है ताकि लॉक डाउन के कारण अपने काम धंधे से वंचित गरीब व मजदूर वर्ग के व्यक्ति को सामान्य राशन कार्ड के माध्यम से राशन दुकानो से राशन मिल सके इस हेतु पुराने निगम कार्यालय के पिछे स्थित कार्यालय मे राशन कार्डधारी व्यक्ति के राशन कार्डो का पंजीयन किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति का उपचार आयुष्मान निरामय योजना के अन्तर्गत किये जाने हेतु निगम के गठित दलो द्वारा घर-घर सम्पर्क किया जाकर पात्र व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पात्र व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड बनने से कोरोना संक्रमित व्यक्ति का निर्धारित अस्पतालो मे निःशुल्क उपचार हो सके।
इसी प्रकार निगम गठित दलो द्वारा वार्डो मे प्रत्येक घरो पर सम्पर्क कर सर्दी, खांसी व बुखार की जानकरी भी ली जा रही है तथा सर्दी, खॉसी, बुखार से पिडित व्यक्ति को दवाई की कीट भी वितरित की जा रही है।
आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे वार्डो मे जानकारी लिये जाने हेतु आने वाली निगम की टीम को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करावे तथा सर्दी, खॉसी, बुखार से पिडित व्यक्ति की सही-सही जानकारी देकर दवाई कीट प्राप्त करें एवं कोरोना नियमो का पालन करें।