भोरासा। सावन मास में शुक्रवार को आई महाशिवरात्रि पर भोरासा समेत क्षेत्र के समस्त घरों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन किया गया दरअसल राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा सीहोर से चल रहे प्रवचनों के माध्यम से यह संदेश दिया गया था कि सावन के पवित्र मास में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पावन अवसर होने से शाम 7:00 बजे से अत्यंत शुभ मुहूर्त में घरों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक करने से अनेकों फायदे होते हैं घर में सुख शांति वैभव बना रहता है यह बात जब उनके द्वारा प्रवचन के माध्यम से बताई गई थी तो उनके भक्तों में यह बात काफी तेजी से फैल गई जिसके बाद सभी ने शुक्रवार शाम को भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग बनाया व रुद्राभिषेक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से किया आस्था चैनल के माध्यम से सीहोर से सीधा प्रसारण किया गया था जिसमें पूरी विधि विधान बताई गई थी उसी की तर्ज पर नगर भोरासा में भी सभी घरों में भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग की पूजा रुद्राभिषेक किया गया विधि विधान से सभी घरों में यह पूजा अर्चना की गई शुक्रवार की शाम को होने वाले रुद्राभिषेक के कारण बाजार में इस रुद्राभिषेक में लगने वाले सामानों की कीमत भी गुरुवार से ही अचानक बढ़ गई थी सबसे ज्यादा असर गुलाब के फूलों पर पड़ा क्योंकि एक रुद्राभिषेक में 21 गुलाब के फूल पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजा करने हेतु बताए गए थे जिसके बाद जैसे ही बाजार में गुलाब के फूलों की मांग बढ़ी है तो और आसान अगर जैसे छोटी जगह पर भी ₹50 के 21 गुलाब के फूल से लेकर ₹100 तक का भाव हो गया था वही बड़े शहरों में इसका भाव और ज्यादा बढ़ गया था भगवान शिव की पूजा के लिए सावन मास को विशेष माना जाता है और उसी श्रावण मास में आई शिवरात्रि पर जब यह रुद्राभिषेक काफी फायदेमंद बताया गया तो सभी लोगों ने रुद्राभिषेक करने के लिए अपने अपने घरों में तैयारियां की थी थोड़ा सा भी प्रत्येक घर में यह पूजन अर्चन किया गया नगर में बिल्कुल भक्तिमय माहौल देखा गया वह मंदिरों में भी भक्तों का ताता इस अवसर पर लगा हुआ था।