सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। सावन सोमवार के अंतिम दिन प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड मे आज अल सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने हेतु दूर-दूर से श्रद्धालु जन आए वही दिन भर पंडित गजेंद्र व्यास, दिनेश व्यास, लकी व्यास, के द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई शाम के समय विजेश्वर महादेव भगवान नगर भ्रमण पर निकले हर्ष उल्लास आतिशबाजी के साथ भगवान विजेश्वर महादेव को भक्तों द्वारा नगर भ्रमण कराया गया वही मंदिर प्रांगण में 2400 केले का वितरण वेलकम सिंह बावरा कालापाठा के द्वारा 200 केले शैलेंद्र जयसवाल हतनोरी के द्वारा दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को वितरण किया गया सुबह से शाम तक दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली





