देवास। आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज की समुदायवर्ती मालव देश दीपिका, परम पूज्य मनोहर सुमन सूर्यकांता श्रीजी महाराज की शिष्या, परम पूज्य मृगनयना जी महाराज की शिष्या, परम पूज्य मुक्ति नीलया श्री जी महाराज, परम पूज्य शील पद्मा श्रीजी, परम पूज्य भक्ति नीलिया श्री महाराज का चातुर्मास प्रवेश जुलूस आज गुरुवार को एल शाह साहब (अरिहंत एकेडमी) एचडीएफसी बैंक के पीछे तिलक नगर एबी रोड से प्रारंभ हुआ जो सिविल लाइन उपाश्रय में प्रवेश हुआ।
जुलूस के पूर्व बाहर गांव से पधारने वालों के लिए प्रात: 7 से 8 बजे तक नवकारसी सिविल लाइन उपाश्रय में रखी गई थी। प्रात: 10 बजे प्रवचन के बाद सहभोज भी रखा गया। सकल श्री संघ ने इस पावन बेला एवं समस्त कार्यक्रम में पधार कर जैन शासन की शोभा बढ़ाई।