दोनों आरोपी मौके से फरार आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
देवास । थाना सिविल लाईन पुलिस देवास द्वारा आज रविवार को वरिष्ट अधिकारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत जे. पी. बिहारी के घर के पास जयश्री नगर में विरेन्द्र उर्फ मिनवा बिहारी व सागर यादव दोनो निवासी जयश्री नगर अपने कब्जे में अवैध शराब रखे है पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने के उपरोक्त स्थान पर दबिश दी गई, कार्यवाही के दौरान आरोपीगण पुलिस को देख कर मौके से भाग गये। सिविल लाईन पुलिस द्वारा 18 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब के 810 क्वार्टर कुल 162 लीटर देशी शराब कुल कीमती 56700/- रूपये की जप्त कर कब्जे में ली गई। थाना सिविल लाईन में उक्त आरोपीगण
- विरेन्द्र उर्फ मिनया पिता जे.पी. बिहारी जय श्री नगर देवास,
- सागर यादव पिता विक्रम सिंह निवासी जय श्री नगर देवास
के विरुद्ध अपराध कमांक-272/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपीगण वर्तमान में फरार हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपीगणो द्वारा कहा से शराब लाई गयी और इस कार्य किन-किन लोगो द्वारा उनका सहयोग किया गया, पूछताछ की जाकर अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद ईनाम से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।