सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। बाबा रामदेव राजस्थान के प्रति आस्था के चलते सुंद्रेल- बिजवाड़ के 4 युवा प्रतिवर्ष रामदेवरा(राजस्थान) की लगभग यात्रा 1100 किलोमीटर की दूरी बाईक से तय कर राजस्थान हर साल पहुँचते हैं। श्रद्धालु पत्रकार दीपक शर्मा एवं उनके साथी गम्भीरसिंह चौहान, देवेंद्रसिंह गौड़ विश्वजीत शेखावत की रामदेवरा यात्रा का ये 9 वाँ वर्ष है सभी श्रद्धालुओ ने सर्वे प्रथम विजेश्वर महादेव बिजवाड के दर्शन किये गुरुवार सुबह ये श्रद्धालु अपनी बाईक से बिजवाड़ से रवाना हुए बिजवाड़ चौपाटी पर लोकेन्द्रसिंह राठौड़, महेंद्र एस जाट, जग्गा सेठ आदि ने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।