देवास। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 जयंती के पावन उपलक्ष्य में सेन युवा संगठन द्वारा प्रभात फेरी (वाहन रैली) निकाली गई। वाहन रैली एबी रोड स्थित सेन समाज धर्मशाला से प्रात: 9.30 बजे प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्ग भोपाल चौराहा, पीठा रोड, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक, नयापुरा, तुकोगंज रोड, शालिनी रोड, सुभाष चौक, श्री खेड़ापति मारूती मंदिर, सयाजीद्वार, जिला अस्पताल चौराहा, इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए सिविल लाईन रोड स्थित सेन जी महाराज प्रतिमा पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। वाहन रैली में बड़ी संख्या में सेन समाजजनो हिस्सा लिया। रैली में समाज के युवा हाथों में भगवाध्वज लिए जय सेन जी महाराज के उद्घोष करते चल रहे थे। रैली में सबसे आगे सेन जी महाराज का सुज्जित चित्र खुली जीप में भ्रमण के दौरान शामिल था। उसके पीछे डीजे पर भजन के साथ समाजजन अपने वाहनों के साथ चल रहे थे। रैली समापन पश्चात सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना व ढोल-ढमाकों के साथ आरती की गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन, सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, सेन युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतु चौहान, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, नितेश सेन, प्रेसक्लब सचिव व एडवोकेट चेतन राठौड़, अरुण परमार, पार्षद रूपेश वर्मा, पार्षद प्रवीण वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री योगेंद्र भारती, अशोक चौहान, अशोक वर्मा, कचरूलाल वर्मा, अनिल वर्मा, अजय परमार, कमलेश श्रीवास, हरीश श्रीवास, अजय वर्मा, जगदीश गोयल, हेमू वर्मा, गोपाल वर्मा, मनोज श्रीवास, एडवोकेट राजेश वर्मा, एड. जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री डॉ. अशोक सेन, धर्मेंद्र रेनीवाल, अर्जुन वर्मा, गोपाल पवार, एड. राहुल राठौर, कपिल वर्मा, बसंत वर्मा गौ सेवक, सुनील वर्मा, विजय श्रीवास, कैलाश राही, मनोज वर्मा, दीपक वर्मा, पुरषोत्तम चौहान, अनिल वर्मा, रूपेश वर्मा, आशीष वर्मा, डॉ. धीरज वर्मा, विशाल श्रीवास, मुकेश चौहान, संतोष वर्मा, प्रदीप सेन, राकेश वर्मा, अजय श्रीवास, मनोज सेन, धीरज सेन, गौरव सेन, गौरव श्रीवास, अजय वर्मा, अशोक वर्मा, आशीष वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित रेनिवाल, शुभम वर्मा, हेमंत सेन, आशीष नागेश, राजेश नागेश, अशोक वर्मा, राजू वर्मा, लखन वर्मा, शरद वर्मा, गजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजनो ने हिस्सा लिया।