देवास। सोनकच्छ गंधर्वपुरी फाटे फाटे पर ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई आरोपियों ने संचालक पर चाकू से वार किए घटना के बाद संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। संचालक की पीठ के साथ सिर पर भी चाकू से वार किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 9:15 बजे ढाबा संचालक राजू पुत्र चांद खा जमादार निवासी वार्ड नंबर 10 सोनकच्छ अपने ढाबे पर था इस दौरान उनका दो लोगों से विवाद हो गया जिसके कारण आरोपियों ने संचालक पर चाकू से वार किए।
सिर और पीठ पर चाकू मारे गए घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए वही हमले की सूचना संचालक के भाई को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे ओर संचालक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद संचालक को मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगाने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई वही रात 11:00 बजे एडिशनल एसपी देवास से सोनकच्छ पहुंचे उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली ।एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया और थाना प्रभारी के साथ वे घटनास्थल पर भी गए। थाना प्रभारी हितेष पाटिल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है मामले में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।