कांटाफोड़। किसानों के साथ कम वर्ष के साथ ही नई नई समस्या पैर पसारे खड़ी रहती हैं पहले ही अल्प वर्ष को लेकर किसान चिंतिंत है वहीं किसानों के सर पर कर्ज का भार दिखाई देने लगा है क्योंकि उनकी मेहनत की फसल उनसे वैसे ही छीन रही है जैसे सामने रखी भोजन की थाली कोई छिनती ले ।सतवास तहसील के पूरे क्षेत्र में सोयाबीन कि फसल अपने आप ही सूखने लगी उनके पत्ते पीले होने लगे साथ ही उनमें अफ़लन की समस्या होने लगी ।इस समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्याम होलानी ने कलेक्टर देवास को सतवास तहसील के कांटाफोड़ के अंतर्गत आने वाले किसानों की सोयाबीन फसल मैं अफलन की समस्या का सर्वे शीघ्र कराने की मांग की है। होलानी ने जिलाधीश महोदय को आवेदन पत्र देकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है। साथ ही वर्ष 2018 -19 की अनुदान राशि का भुगतान सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड़ के किसानों को नही किया गया है जिसका भी निराकरण शीघ्र करने की मांग की है। इस अवसर पर इनके साथ गूरमीत भाटिया नानूराम सरपंच भी उपस्थित थे।
✒️ बालकृष्ण शर्मा , कांटाफोड़


