देवास। पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर एवं तुकोजीराव पवार स्पोर्टस कॉम्पलेक्स इंडस्ट्रीयल पार्क देवास में सम्पन्न हुई 18वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस (महिला/पुरूष) चैम्पियनशीप सम्पन्न हुई। जिसमें देवास शहर की स्टार सांगते ने मप्र टीम से सॉफ्ट टैनिस प्रतियोगिता में रजत पदक हांसिल किया। इस उपलब्धि पर स्टार सांगते का समापन अवसर पर आए अतिथियों ने आकर्षक ट्राफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया। सांगते की इस उपलब्धि पर सॉफ्ट टैनिस एसोसिएशन के जनरल सेके्रटरी व विश्वाअमित्र अवार्डी सुदेश सांगते, कोच गौरव कदम, खुमान सिंह बैस, आनंद सांगते, वीरेन्द्र ठाकुर, राणा ठाकुर, वीरेस बिहानिया, सीनियर खिलाड़ी जय मीना, योगेश चौधरी, आदित्य दुबे, राजवीर नागर सहित समाजजन, स्नेहीजन आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।