
भौरासा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बोला था मैं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सरपंच मुकेश पुरी गोस्वामी एवं किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह राजपूत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी गई राष्ट्रीय गान गाया जिसमें सवतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सरपंच बोलाशा पटेल सौबाग सिंह गौड़.ठाकुर केलाश सिंह दरबा काकू आदी ग्राम वाशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शक्ति माता मंदिर परिसर भोरासा में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर के युवाओं ने बनाया विशाल भारत का नक्शा देश के फौजियों को किया समर्पित 15 अगस्त की सुबह मंदिर परिसर मे पहुंचकर अखंड भारत के नक्शे की रांगोली को जरूर निहारे
रांगोली के कलाकार – आदेश लहरी, मयूर राठौर, प्रणय तिवारी (हर्ष), योगेश लहरी
