कन्नौद: कोरोना संक्रमण महामारी के चलते नगर में स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर समाज सेवा कर रहे है। स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स के नगर परिषद चौराहा, मदार छल्ला, राजवाड़ा, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बैंकों में सोशल डिस्टेंस, का पालन करवाने व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए का कार्य किया जा रहा है। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ओर एमबीएम क्लब कन्नौद के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल पत्रकार के द्वारा समस्त स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहन हेतु टी-शर्ट व मास्क आदि भेंट किए है। स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स फिरोज खान, संदीप कामले, महेंद्र साहू ,आशीष उपाध्याय, सिद्धार्थ राणा, मोहित यादव, पीयूष यादव, प्रेम वर्मा, कपिल परमार, देवेंद्र परमार, परमानंद परमार,सनी यादव, जितेश सोलंकी, गजानंद सोलंकी, यसअग्रवाल ,ऋषभ बंसल,आदि थाना परिसर में मौजूद थे। एमबीएम क्लब के प्रमुख कमल सोलंकी ने उक्त जानकारी दी।
चंचल भारतीय✍️