कन्नौद: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से लोग परेशान है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कहते हैं मानव की सेवा ही परमात्मा की सेवा होती है। इस वक्त देश कोरोना का संकट है। संकट की इस घड़ी में आम से लेकर खास तक सभी अपनी फर्ज निभा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल के सहयोग से एमबीएम क्लब के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स ऋषभ बंसल,फिरोज खान,गजानंद सोलंकी,संदीप कांबले,पीयूष यादव,प्रेम वर्मा,परमानंद परमार, देवेंद्र परमार,कपिल परमार, आनंद मोरी,मोहित यादव ,शुभम पंडा, राजाखान ,रितिक बसवार
अमन गुर्जर ,नीरज गुर्जर सोनू जाट,अमन पठान, सलमान खान ,शाहबाज खान आदि समाजसेवी वॉलिंटियर्स व प्रशासनिक अमले के साथ कन्नौद के मुख्य मार्ग व नगर परिषद चौराहा, राजवाड़ा चौराहा, बस स्टैंड, भारतीय स्टेट बैंक, कॉपरेटिव बैंक, मध्यप्रदेश बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा परिसर मै ग्राहकों के हुजूम में जगह-जगह सेनीटाइजर और मास्क का वितरण किया गया है। गौरतलब रहे कि स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर समाज सेवा की भावना कोरोना संक्रमण में हर दिन भीषण गर्मी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र के प्रमुख कमल सोलंकी के द्वारा समस्त स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स का आभार माना है।
चंचल भारतीय✍️