कांटाफोड़। क्षेत्र में सोयाबीन मक्का की फसल पूर्ण रूप से नष्ट चुकी है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम होलानी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के द्वारा थाना परिसर कांटाफोड़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कन्नौद को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान सतवास तेहसीलदार प्रियंका चौरसिया थाना प्रभारी सी एल कटारे के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम होलानी, हीरालाल पटेल, श्री निवास तिवारी, राजाराम यादव, निर्मल पुरोहित, मुकेश राठौर, ब्रजमोहन तिवारी,रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे ज्ञापन में कहा गया कि हमारे क्षेत्र की संपूर्ण फसल खराब हो चुकी है मौसमी बीमारी की वजह से फसल सुख कर नष्ट हो चुकी है
पहले ही किसान कोरोना महामारी के चलते आर्थिक बोझ के तले दबा हुआ है ऊपर से प्राकृतिक मार ने भी किसान को परेशान कर दिया और साथ ही किसानों के परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है जबकि वर्ष 2018 में भी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी जिसके बीमा भी शासन के द्वारा तकनीकी त्रुटि के कारण आज दिनांक तक नहीं मिला हालात यह है कि किसानों के पास कटाई करने की भी क्षमता नहीं बची है और बैंकों एवं सोसाइटी का कर्जा भी उनके सिर पर है और तो और इन सभी समस्याओं के बाद भी गरीब किसानों के पास समस्याओं का अंबार है जिसमें बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की गई है हर व्यक्ति के विद्युत बिल खपत से अधिक आना किसानों को आर्थिक बोझ पैदा करता है कमलनाथ सरकार के द्वारा वर्ष 18- 19 की राहत राशि किसानों को दी गई थी जब राहत राशि मिली है तो बीमा भी किसानों का हक है इन सभी समस्याओं को लेकर कांटाफोड़ लोहारदा संपूर्ण क्षेत्र के सभी गांव के किसान कोरोना काल में मार्क्स लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों का पालन करते हुए थाना परिसर में आए।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम होलानी ने कहां की संपूर्ण क्षेत्र के नुकसानी का आकलन कर मुआवजा राशि एवं बीमा अति शीघ्र दिया जाए संपूर्ण क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाए।यदि ऐसा नहीं होता है।तो एक फिर बहुत बड़ा किसान आंदोलन होगा। इस अवसर पर राजेश होलानी, अशोक चांडक, विष्णु मीणा, गुरमीत भाटिया, कमल सिसोडीया, कमल पटेल,केदार यादव, कुंवर सिंह देवड़ा, समरथ मौरी, संतोष दुलेट,बंशीलाल, हरी प्रसाद, राजू पटेल, रामनिवास डूडी सहित ग्राम खल, लोहारदा, इकलेरा, जिनवाणी, जानसुर, सलामतपुरा, कानडा, गोदना, मेंहदुल, सिंगलादेह बधवा के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
?बालकृष्ण शर्मा काटाफोड़