देवास। यास तूफान का असर शुक्रवार को शहर में भी देखने को मिला। दोपहर के बाद से अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवा और बारीश के कारण शहर में कई जगह पर घर की चद्दरे उड़ गई और पेड़ गिर गए। ऐसा ही एक नजारा उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम नागुखेड़ी में देखने को मिला। नागुखेड़ी में स्थित गौशाला की कई चद्दरे उड़कर धराशायी हो गई। श्री हरिकृष्ण मानव गौ सेवा संस्थान भीमसी के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि तेज हवा-आंधी एवं बारिश के कारण गौषाला की चद्दर का शेड उड़ गई, जिससे नुकसान तो हुआ ही वहीं कई गौ माताएं जख्मी हो गई। जिनका उपचार डाॅक्टर को बुलाकर करवाया गया। संस्थान ने जिला प्रशासन से हवा-आंधी के कारण हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है, जिससे पुनः गौशाला का चद्दर शेड बनाया जा सके।
