देवास हाटपिपलिया अंतरराष्ट्रीय मानव सेवी संस्था रोटरी क्लब हाटपीपल्या द्वारा आज गुरुवार को डाक्टर्स दे पर हाटपीपल्या नगर के सभी डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का प्रतीक चिन्ह व मोतियों की माला पहना कर उनका सम्मान उनके निज निवास व कर्तव्य स्थल पर जा कर किया,
नगर के वरिष्ठ डॉक्टर के के दत्ता, मिसेस एस आर दत्ता, डॉ जी सी कांठेड़, डॉ पी एम सिसोदिया, डॉ विजय नागर, डॉ जीवन यादव, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, डॉ सचिन नागर,के साथ नगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश पाटीदार एवं पलक चाँदवाड का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम वर्तमान अध्यक्ष कमलचंद पाटीदार सचिव दीपक पाटीदार के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया,
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्षगण अंतरसिंह भंडारी, मनोज जोशी, कमलकिशोर पाटीदार, मुकेश राव, मुफ़ीद एहमद मंसूरी, कृपालसिंह उदावत, पूर्व सचिवगण रामेश्वर भंडारी, नशरूद्दीन पठान, राजेश नेहर्निया, मनोज मुकाती के साथ रोटेरियन पदमसिंह सेंधव, अनिल वर्मा, राजेश जोशी, राजेश चक्रवर्ती, राजपालसिंह चौहान, धर्मेंद्र पाटीदार, डॉ. देवीलाल पाटीदार उपस्थित थे ।
नरेंद्र चौहान