देवास। हृदय संबंधी जांचों के लिए अमलतास हॉस्पीटल में कैथलैब का शुभारंभ किया गया।उक्त जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि आयोजित एक कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्रीराजे पवार के द्वारा कैथलैब का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया । इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया और चेयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया के द्वारा किया गया। इस लैब में एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर प्रत्यारोपण, आरपीएफ प्रोसीजर, स्टंटिग, इंप्लांटेशन, कार्डियोग्राफी, टीएमटी व होल्टर जैसी जटिल प्रक्रियाएं संपन्न की जा सकती हैं। एंजियोप्लास्टिक एक सर्जिकल प्रक्रिया है। इसमें हृदय की मांसपेशियों तक रक्त की आपूर्ति करने वाली नाड़ियों को खोला जाता है। चिकित्सा की भाषा में इन नाड़ियों को कोरोनरी आर्टरी कहते हैं। इनमें ब्लाकेज को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है।इंदौर से मुख्य अतिथि कार्डियोलोजी डॉ अनिरुद्ध व्यास,अमलतास हॉस्पिटल के डीन डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत,डॉ. मनीष शर्मा उपस्थित थे।