कांग्रेस जनों ने की कलेक्टर श्री शुक्ला से भेंट प्रतिष्ठित डॉ की सलाह इसकी जगह Favipiravir ले टेबलेट
देवास = रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए एजेंसी वालों का कहना है कि प्रशासन के ऐसे निर्देश है कि इंजेक्शन के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी हॉस्पिटल का एडमिट कार्ड लेकर आएंगे तभी उन्हें इंजेक्शन दिया जाएगा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि अगर इन्हीं ही मरीजों को रेमडेसीवीर इंजेक्शन दिया जाता है तो ऐसे हजारों मरीज है जो घर पर रहकर आइसोलेट हो कर अपना इलाज करा रहे हैं जिन्हें कोरोना के लक्षण नहीं है। वही इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं आई है उन्हें इंजेक्शन कहां से मिलेगा । प्रशासन अपने आदेश में संशोधन करें एवं यह निर्देश दे कि जो भी प्रतिष्ठित डॉक्टर का पर्चा लेकर आएगा उसे ही इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर सौरभ शर्मा का कहना है कि अगर तत्काल रुप से इंजेक्शन नहीं मिलता है तो उसके लिए टेबलेट आती है जिसका नाम Favipiravir है वह पेशेंट को दी जा सकती है। होम आइसोलेट के मरीजों को रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला से भी भेंट की एवं उन्हें आ रही परेशानी से अवगत कराया इस अवसर पर कांग्रेस नेता जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी दीपेश कानूनगो इतिहास शेख भल्लू चिंटू धारू सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे । साथ ही काग्रेस नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने तो लैब में जांच कराने के संदर्भ में अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी मुख्यमंत्री के आदेश को प्राइवेट लैब वाले मानेंगे ? प्राइवेट लेब वाला जांच के अपने रेट बताएगा और अगर मरीज के परिजन ने बता दिया कि राज्य सरकार ने उक्त जांच के लिऐ उक्त दर निर्धारित कि है तो वह जांच करने से ही मना कर देगा । इससे अच्छा होता कि मुख्यमंत्री जी आदेश जारी कर देते कि सभी जांच सरकारी चिकित्सालय में निशुल्क रूप से की जाएगी या जिला प्रशासन को आदेशित कर दें कि सभी प्राइवेट लैब पर अपना रिसीवर नियुक्त कर दें जो निर्धारित रेट पर जांच का मूल्य लेब संचालक को दिलवाए । प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से शुक्ला से कहा कि इस समय रेमडेसीविर बियर इंजेक्शन की जबरदस्त कालाबाजारी मेडिकल स्टोरो के द्वारा की जा रही है जिसकी सघन जांच की जाए । एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।