देवास नगर निगम प्रदेश की एैसी पहली नगर निगम है, जहां ठोस अपशिष्ठ पदार्थ संग्रहण गाडी का प्रतिमाह चार्ज लिया जा रहा मात्र 60 रुपए ।
प्रदेश की अन्य नगर निगमो मे पानी का खुद का सोर्स है, जिन्हे पानी नही खरीदना पडता है।
नगर निगम देवास का खुद का डेम है, जिसका मेंटनेंस खुद करना होता है, देवास नगर निगम नर्मदा का पीने का पानी भी खरीदता है। फिर भी जलकर टैक्स अन्य नगर निगमो की तुलना में कम ही लिया जा रहा है।