आरोपी को माननीय न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा जेल
कन्नोद(चंचल भारतीय) : उप वन मण्डल अधिकारी कन्नौद एसएल यादव के के निर्देशन में अवैध लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा वन परिक्षेत्र कन्नौद के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 274 बीट हतलाय से सागौन लट्ठे 11 नग कुल 1.184 घनमीटर एवम एक चार पहिया वाहन एमपी 09एलएन 3729 अवैध परिवहन करते सहित एक आरोपी इमरान पिता शरीफ खान निवासी दावतपुरा को गिरफ्तार किया।
लकड़ी की कीमत 41313 रुपये मय वाहन की जप्ती कर भारतीय वन अधिनियम 1927 , मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969, एवं जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत वन अपराध कायम किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय कन्नौद मे पेश किया गया जंहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे कन्नौद जेल भेज दिया गया।
जप्ती की कार्यवाही में रेंज ऑफिसर अशेष मिश्रा, डिप्टी रेंजर सज्जन वर्मा, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय,वन रक्षक हरिओम यादव,पप्पूसिंह जामले,सचिन भामुरिया एवं सुरक्षा श्रमिक आदि सम्मिलित थे
अवैध सागौन कटाई व परिवहन को अंकुश लगाने को लेकर जिला वन मंडल अधिकारी पी एन मिश्रा के निर्देशन में हमारी टीम सतत रात्रि गश्त कर कार्रवाई कर रही है ।उसी उसी तारतम्य में में सोमवार को कन्नौद वन परिक्षेत्र अंतर्गत अवैध सागवान करते हुए चार पहिया वाहन सहित आरोपी को पकड़ा है। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजा गया है।














