देवास के हर्षराज सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी शिखर्जीधाम देवास ने 11 जुलाई को थाना औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पहुंचे । पानी मांगने के बहाने वे घर में घुस आए और पिस्टल व चाकू दिखाकर फरियादी को बंधक बनाते हुए मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने अलमारी तोड़कर घर में रखी ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस टीम द्वारा सतत् प्रयास कर अब तक लूट में संलिप्त एवं लूट का सामान खरीदने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में चोरी की गई अंगूठी खरीदने वाले ज्वैलर आरोपी रितेश राठौर उर्फ बंटी ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट की गई दो सोने की अंगूठियां बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
















