भोरासा निप्र(अभय नागर) : सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पूजै जाने वाले भगवान श्रीराम ही हैं भगवान श्रीराम में पूरे भारतवर्ष के लोगों की आस्था काफी ज्यादा है और यह आस्था का केंद्र अयोध्या है अयोध्या में बन रहे श्री रामलला के भव्य मंदिर में मत्था टेकने के लिए इंदौर से 14 साइकिल सवार अयोध्या के लिए निकले हैं जोकि शुक्रवार की सुबह यह सभी साइकिल सवार भोरासा फाटे तक पहुंचे थे जहां पर नगर के लोगों ने इनको पुष्प माला पहनाकर इनकी यात्रा के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया यात्रा संयोजक के द्वारा बताया गया कि भगवान श्रीराम में हम सभी की जो आस्था है उसी को सार्थक करने के लिए हमने प्रण लिया है की हम हमारे आराध्य भगवान श्री राम के दर्शन को साइकिल से जा कर करेंगे भगवान राम का भव्य मंदिर जो अयोध्या में बन रहा है वह हमारे भारत देश के सभी नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है और हमारी यात्रा 14 दिन में पूर्ण होगी 1 दिन में हमारे द्वारा लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा की जा रही है यात्रा का मेन उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म को और बढ़ाना है और भगवान श्री राम के दर्शन मात्र पाना है इस अवसर पर भोरासा से अश्विन जायसवाल, पप्पू टेलर ,सुधीर मकवाना, कपिल वर्मा, जितेंद्र राठौर ,धर्मेंद्र कुमार ,अखिलेश बोडाना, संजय माली, राहुल मुंडा, संजय कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे














