देवास : उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में मालनवासा स्थित बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात छ: नाबालिग आरोपियों ने चौकीदार और गार्ड की आँखों में लाल मिर्च पाउड़र डालकर, उन्हें कमरे में बंद कर, फरार हो गए. सभी आरोपी देवास जिले के हैं, जिनपर अलग-अलग मामलों में संगीन आरोप हैं. फिलहाल नागझिरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं तीन की तलाश जारी है।
शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र उर्फ बाबू दादा 58 वर्ष गेट पर तैनात थे। तभी देवास के रहने वाले 6 नाबालिग अपने कमरों से बाहर निकल कर आए और उन्होंने गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक दी। नाबालिगों ने मेन गेट की चाबी छीन ली और मारपीट करने के बाद गार्ड को अधीक्षक के रूम में बंद कर बाइक लेकर भाग निकले।
मामले की जानकारी सुरक्षा गार्ड द्वारा संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने रात में करीब 3 से 4 घंटे बाद 3 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। 3 गार्ड की बाइक लेकर भागे हैं। जिनकी तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहा हैं।