हाटपिपलिया (नरेंद्र चौहान)। नेवरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश में घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वर्ष 2018 में बीजेपी की 15 वर्षों की सरकार को बदलने का निर्णय लिया गया था जिसमें कांग्रेस ने भारी बहु मतों से विजय प्राप्त की थी जिसे बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के 22 विधायक को बीजेपी मैं शामिल कर पुनःसरकार बनाई कांग्रेस में अपने 15 महीने के कार्यकाल में 2700000 किसानों की कर्ज माफी की हजारों गौशालाओं का निर्माण कराया देश की जनता को ₹100 में तो यूनिट सबसे सस्ती बिजली देने का रिकॉर्ड बनाया एवं वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंसन में ₹300 से बढ़ाकर ₹600 की गई कन्या विवाह में 27000 से बढ़ाकर ₹51000 किए गए महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर निर्माण के लिए 450 करोड रुपए बजट देकर कार्य प्रारंभ कराया ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया ऐसी कई कांग्रेस ने अपने 15 माह के कार्यकाल में के कामों के बारे में घर घर जाकर घर चलो अभियान चलाया एवं प्रत्येक व्यक्तियों को घर जाकर कांग्रेस ने जो वादे किया वह निभाया जिसके बारे में बताया एवं बीजेपी में जो झूठे वादे लिए ऑन छोटे कामों के बारे में बीजेपी सरकार के ऊपर तिखा निशाना लगाया इसी बीच पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा जीने मेमोरी में घर चलो अभियान के चलते पानी पतासे के थेले पर रोक कर पानी पतासे खाए ।
जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण अशोक पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया बोरखेड़ा डॉक्टर जगदीश जोशी पूर्व सरपंच त्रिंबक राव बर्वे आदि वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता घर चलो घर-घर चलो अभियान में शामिल होकर लोगों से जनसंपर्क किया।














