इंदौर:- (पेठारी रूपराम) जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से जहां शरीर तंदुरुस्त रहता है, वहीं दिमाग में भी ताजगी बनी रहती है। यह बात अपने उद्बोधन में आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा चिमनबाग मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि त्रिलोक सावनेर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने कही उन्होंने कहा कि शरीर के विकास के लिए खेल आवश्यक है। खेल हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि अपने संबंधित खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम आने का प्रयास करें और शहर का नाम रोशन करें। जीवन में खेल बहुत जरुरी होता है और जीवन में खेलों का महत्व भी अत्यधिक होता है। खेल में शामिल होने से बॉडी फिटनेस के साथ रोग व्याधियां नहीं घेरतीं। जब आप किसी भी खेल में खेल भावना से खेलते हैं तो फिर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। खिलाड़ी को लक्ष्य निर्धारित कर खेलना चाहिए। खेल जगत में बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ी को नियमित रूप से अभ्यास करते रहना चाहिए। खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अंत में सभी खिलाड़ियों को बतौर सलाह उन्होने कहा कि हर इंसान के अंदर खेल भावना होनी चाहिए। खेल भावना ही इंसान को अनुशासन व नियम में रहना सिखाती है।
तीन सौ से ज्यादा टीमें सहभागिता कर रही
खासतौर पर इस टूर्नामेंट में तीन सौ से अधिक टीमें इंदौर शहर की भाग ले रहीं है। मैच जीतने वाली टीम को सम्मानित किया गया, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आशीष जोशी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जी यादव, परमीत जी, मोहित जी, कल्याणे जी एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय मित्र मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।