टोंकखुर्द। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश धाकड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंगलवार को पुर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने म.प्र. शासन के राजस्व मंत्री
गोविन्द राजपूत से मुलाकात कर टोंकखुर्द में एस डी एम पद की सजृना करते हुए सोनकच्छ से अलग एसडीएम आफिस टोंकखुर्द में स्थापना हेतु गम्भीर चर्चा की।
वर्मा ने टोंकखुर्द की भोगोलिक परिस्थितियो से अवगत कराते हुए राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत को बताया कि टोंकखुर्द के अधिकांश ग्राम मक्सी एवं शाजापुर से लगे हुए है। सोनकच्छ में एसडीएम आफिस होने से शासकीय कार्यो को सम्पन्न कराने में ग्रामीणजनो को लम्बी दूरी तय करना पड़ती है जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी आम जन पर पड़ता है।
टोंकखुर्द ब्लाक के रहवासियों द्वारा कई दिनो से विधायक सज्जन सिंह वर्मा से यह मॉग की जा रही थी कि टोंकखुर्द में एसडीएम आफिस की स्थापना हो जिससे शासकीय कार्यो के साथ-साथ आमजनो को शासन की सुविधाओ का लाभ भी मिल सके। उल्लेखनीय है कि विधायक सज्जन सिंह वर्मा कई दिनो से प्रयासरत थे कि टोंकखुर्द में एसडीएम आफिस की स्थापना पृथक से हो जाए उसी संदर्भ में राजस्व मंत्री से चर्चा उपरान्त राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने आश्वस्त किया है कि टोंकखुर्द में पृथक से एसडीएम कार्यालय शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।