देवास। माँ शिव शक्ति सेवा मंडल जो कि प्रतिवर्ष बीते 16 वर्षों से नवरात्रि में पूरी नवरात्रि की रात्रिकालीन विशाल भंडारे का आयोजन करती है। इस वर्ष संस्था ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक सराहनीय और प्रेरणादायी कदम उठाया है। मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में इस वर्ष कम से कम डिस्पोजल का इस्तेमाल करना और जिसमें प्लास्टिक और थर्माकोल जैसी प्रदूषणकारी वस्तुओं का उपयोग न करते हुए प्रसाद वितरण के लिए केवल स्टील बर्तनों का प्रयोग किया जा रहा है।यह केवल प्रसाद वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और संस्कार का भी अनूठा संदेश समाज तक पहुँचा। “धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हम यदि छोटे-छोटे बदलाव करें तो प्रदूषण कम करने और स्वच्छता बनाए रखने में बड़ा योगदान दे सकते हैं।”भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में समाज को एक नई दिशा दिखाने वाला प्रयास है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी ने स्टील के बर्तनों में भोजन करते हुए गर्व महसूस किया कि वे भी स्वच्छ भारत अभियान में भागीदार बने।इस पहल से मिला सकारात्मक संदेशधार्मिक आयोजनों में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण संभव है।डिस्पोजल का उपयोग कम कर हम प्रकृति को बचा सकते हैं।माँ शिव शक्ति सेवा मंडल, देवास की यह अनूठी पहल अन्य आयोजनों के लिए एक प्रेरक मिसाल बन गई है।