सुन्द्रेल बिजवाड़ (दीपक शर्मा) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपूर्ण हुआ दिन भर गर्मा गर्मी का माहौल देखने को मिला बढ़-चढ़कर मतदाताओं ने अपने अपने मत का उपयोग किया मतदान केंद्रों पर आल सुबह से ही भीड देखने को मिली सुन्द्रेल चार मतदान केंद्र बने सुबह से लेकर 11बजे तक 35% कही 13%कही 47%बिजवाड़ मे 54%और 55% हतनोरी 57%मतदान हुई बिजवाड़ से संतोष धाकड़ सरपंच के रूप में विजय हुए सुन्द्रेल से गिरधर पटाक विजय हुई कालापाठा से सुनीलसिंह बावरा विजय हुए वही पुलिस विभाग भी पुर्ण रूप से मुस्तैद नजर आया वही समाचार लिखे जाने तक पानीगांव पंचायत बधावा पंचायत के मतदान की गणना चल रही थी।















