बागली (सुनील योगी)- बागली विकासखंड के वनवासी अंचल क्षेत्र कामठ खेड़ा स्थित हाई स्कूल शैक्षणिक संस्थान में शैक्षणिक कार्य आरंभ होने से छात्र-छात्राओं में हर्ष है संस्था प्रभारी लोकेंद्र परिहार द्वारा नवीन प्रवेश ही छात्र-छात्राओं को मंगल तिलक लगाकर अभिनंदन प्रवेश दिया इसी दौरान अन्य शिक्षक देवकरण चौहान द्वारा हर्ष जताते हुए सभी को पुष्पगुच्छ दिए सरस्वती पूजन के बाद कक्षा नवी तथा कक्षा दसवीं में शैक्षणिक कार्य आरंभ हुआ शिक्षक राजेंद्र बैरागी ने सभी अभिभावकों का भी आभार व्यक्त करते हुए आशा की एक ही वहां नियमों का पालन करते हुए अपने बच्चों को शैक्षणिक संस्थान पहुंचाएंगे














