देवास। कला वीथिका देवास के युवा कलाकार शादाब खान, आनंद परमार, आमेला खान, अर्जुन सोलंकी, रोहित पोरवाल व साथियों ने राजेश परमार व जिला प्रशासन उज्जैन के मार्गदर्शन में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने के लिए रंगोली के रंगों से 84 महादेव के चित्र, बाबा महाँकाल मन्दिर गर्भ गृह व मन्दिर का शिखर रंगोली से चित्रित किया।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन उज्जैन द्वारा शिव दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 84 महादेव स्वयं अलग अलग स्थानों से आकर टावर चौराहा, फ्रीगंज पहुँचे व अपने भक्तों को परिक्रमा का सौभाग्य प्रदान किया।

शिवरात्रि के इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह, मोहन यादव, पारस जैन, अनिल फिरोजिया एवं ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोशिएशन के समस्थ सदस्य, उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों व श्रद्धालुओं ने 84 महादेव की परिक्रमा कर रंगोली कलाकारों की प्रशंसा की व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु शुभाशीष प्रदान किया।