देवास। वर्ष 2021 में वर्ष भर निःशुल्क 108 सुंदरकांड श्रृंखला के भव्य कार्यक्रम करने वाले सुंदरकांड कथा वाचक प्रवीण वर्मा इस वर्ष 2022 के प्रारम्भ में इंदौर में 108 सामूहिक सुंदरकांड भव्य कार्यक्रम करेंगे। गुप्त नवरात्रि एवं बसंत पंचमी पर 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे इंदौर गजासीन शनिधाम से प. पु. 1008 महामंडलेश्वर संत श्री दादू जी महाराज के निर्देशन में श्री चिंता हरण हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर गायक प्रवीण जी वर्मा अपने साथियों के साथ उषानगर इंदौर स्थित गजासीन शनिधाम आश्रम में 108 सामूहिक सुंदरकांड के भव्य आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर शनिधाम के सदस्य नितेश सेन, जितेंद्र वर्मा, अक्षय सोनी, प्रितेश शर्मा, तनमय तिवारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी शुभम वर्मा बिट्टू ने दी।