देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून CAA

कई महीनो से जिस पर चर्चा हो रही थी, वह CAA आखिरकार आज देश भर में लागू कर दिया गया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है।केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल तैयार किया है। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी।

https://twitter.com/BJP4India/status/1767177170458415129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1767177170458415129%7Ctwgr%5E9ace9e4319903586dd8914feab5c431b1efd6468%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F
https://twitter.com/PIBHomeAffairs/status/1767173421727711374?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1767173421727711374%7Ctwgr%5Efd8f65970f32571a90a88e0484a93b53252f1d28%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F