धनतलाघाट पर ओवरलोड रेत के वाहन के कारण लगा लंबा जाम

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर पढ़ने वाले धनतालव घाट पर आज फिर सुबह लगभग 7:00 बजे से लंबा जाम लगा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोड रेत के वाहन घाट नही चढ पाये जिसके कारण लंबा जाम लगा गया सोचने वाला पहलू एक यह भी है खनिज विभाग के चार नाके होने के बाद भी बड़ी मात्रा में ओवरलोड रेत के डम्पर रेत लेकर चल रहे हैं क्षमता से ज्यादा रेत होने के कारण वाहन घाट नहीं चढ़ पाते और जाम लगा देते है इस और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान देना चाहिए जो गाड़ियां क्षमता से ज्यादा रेत लेकर चल रही है उन पर ठोस कार्रवाई करना चाहिए आज भी इसी कारण से जाम लगा था पूर्व में पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत के वाहनों पर कार्रवाई की गई थी जिसके कारण वाहन चालकों ने आवरलोड रेत लाना बंद भी कर दिया था यदि पुलिस की कार्रवाई वापस से ओवरलोड रेत के वाहनों पर चालू हो जाए तो घाट पर आए दिन लगने वाले जाम पर अंकुश लग सकता है साथ ही क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकती है पूर्व मे इस घाट पर एक चार के जवान भी तैनात थे जिसके कारण जाम में भी राहत मिलती थी वाह जवान जाम की स्थिति संभाल लेते थे लेकिन उनको भी यहां से हटा दिया गया इस जाम को लेकर काँटाफोड बिजवाड की पुलिस आए दिन जाम खुलवाने में लगी रहती है यदि कोई इमरजेंसी केस को इस रोड से निकलना हो तो वह तो भगवान भरोसे ही है इस घाट पर जाम लगना आम बात हो गई है जाम लगने कि जानकारी बिजवाड पुलिस चौकी प्रभारी राहुल रावत को लगी वह अपने स्टाफ के साथ जाम खुलाने पहुंच गए इस दौरान गुलाब पटेल ,एनसीसी जवान रोहित गुर्जर,विजय गुर्जर ने जाम खुलने मे लगे रहे वही समाचार लिखे जाने तक जाम पूर्ण रूप से नहीं खुल पाया था इस और वरिष्ठ अधिकारी को व राजनेताओं को ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह नेशनल हाईवे 59 ए का मार्ग है