टोंकखुर्द (विकेश जैन)। जैन समाज के परम पूज्य शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 3 का नगर आगमन हुआ। जैन मुनि का टोंक खुर्द नगर में ढोल धमाकों के साथ मंगल प्रवेश हुआ और गुरुदेव के जय कारों से भक्तगण ने नारे लगाए इंदौर के नंदन कोटि कोटि वंदन। फ्री गंज चौराहा पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्याम गालोंदिया के द्वारा जैन श्री संघ की संघ पूजा की गई। इस अवसर पर अमर सिंह चौधरी दिलीप धाकड़ संघ अध्यक्ष अखिलेश जैन विमल सांकला, पीयूष जैन प्रकाश जैन पत्रकार डॉ कैलाश जैन इंदर मल जैन, सनी जैन अक्षय जैन अभिषेक जैन अंशुल जैन लकी जैन राहुल जैन पप्पू कमलेश जैन अप्पू जैन राजेश जैन इंगित जैन संजीत जैन आदि जैन समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।














