वहां की स्थिति का जायजा लेकर विस्थापितों को भोजन एवम कंबल वितरित किए
देवास। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम नागदा में पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में देवास में राजपरिवार की भूमि पर करीब 25 सालो से रह रहे गरीब के घर प्रशासन एवम तत्कालीन विधायक देवास के तानाशाही पूर्ण रवैया से उसे तोड़ दिया गया।
नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने वहां पहुंच कर विस्थापितो का हाल जाना व वहां उपस्थित लोगो को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरित कर भोजन करवाया, श्री अग्रवाल ने उन गरीबों के साथ घटित हुई इस तानाशाही पूर्ण कार्यवाही पर खेद व्यक्त किया, एवं उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करतें है जो जहां रह रहा है, वही वही रहेगा, उसे वहीं का पट्टा दिया जाएगा। वहीं उन्हीं के शासन काल में उन्ही के प्रतिनिधियों द्वारा ऐसा अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, देवास में शीत लहर का प्रकोप है रात्रि का तापमान 6-7° के लगभग रहता है एवम इससे भी नीचे चला जाता है एसे में लोग अपने छोटे – छोटे बच्चो को लेकर रात्रि में बाहर ठंड में ठिठुरने को मजबूर है, कई बुजुर्ग भूखे प्यासे ठंड में ठिठुर रहे है।
लोगो को अपना सामान राशन तक घरों से निकालने के लिए समय नही दिया गया एवम उनका आशियाना तोड़ दिया गया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वह इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम पर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से बात कर इसके लिए मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुनः जमीन आवंटित करने हेतु ज्ञापन सौंपेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर उग्र आंदोलन करेगें।
श्री अग्रवाल द्वारा भोजन के पैकेट व कंबल पा कर गरीबों ने राहत की सांस ली। लोगो ने श्री अग्रवाल को बताया कि वे यहां पर लगभग 40 वर्षो से अधिक समय से रह रहें है, उनके द्वारा यंहा का संपत्ति कर भी भरा जाता है व विद्युत कनेक्शन भी है, एवं उन्हें इस जमीन का पट्टा भी मिला हुआ है परंतु उसके बावजूद राजनीतिक दबाव में आकर प्रशासन द्वारा उनका मकान तोड़ दिया गया।














