देवास(नरेंद्र चौहान) नेवरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा सभी को सद्बुद्धि एवं भाईचारे व एकता को बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन रखा गया सुंदरकांड की प्रस्तुति ग्राम मऊ खेड़ा की टीम ने दी मुख्य अतिथि के रूप में हाटपिपलिया थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती वा बागली थाना प्रभारी दीपक यादव जी रहे इस अवसर पर नेवरी गांव के लोगों ने भी सुंदरकांड का आनंद लिया। देखें वीडियो
सुंदरकांड के समापन पर महाआरती प्रसादी व अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था भी रखी गई इस आयोजन में गांव के वरिष्ठ लोग नवीन पाटीदार श्याम लाल यादव पत्रकार सुरेश कच्छावा पत्रकार नरेंद्र चौहान गुलाब सिंह जी सरपंच रोजड़ी गुलाब सिंह दरबार बोरखेड़ा अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।