देवास। घटना 26 जुलाई 2021 की है, रेवाबाग निवासी आनंद परमार की लाश जॉन डीयर कंपनी के सामने सडक़ किनारे पड़ी मिली थी। परिजनों के अनुसार पुलिस ने दुर्घटना में मौत का मर्ग कायम किया परिजनों का आरोप है की उसकी किसी ने हत्या की है और परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को आरोपियों के शक के आधार पर बार-बार नाम बताने के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से आरोपी खुले घूम रहे हैं। पीडि़त के पक्ष में भीम आर्मी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष और बारीकी से जांच करने के लिए आवेदन दिया और पीडि़ता को आश्वासन दिलाया कि न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ी रहेगी। परिजनों ने आरोपियों के साथ पुराना विवाद बताया है और आरोपी द्वारा पुलिस से सांठगांठ की गई है। परिजनों के अनुसार जब भी वह पुलिस के पास थाने में जाते हैं और कार्यवाही के बारे में पूछते हैं उन्हें डरा धमका के भगा दिया जाता है।














