राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों से मुलाकात कर, फल फ्रूट का किया वितरण
देवास। नर्मदे युवा सेना द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रवाल जी की जन्म दिवस समर्पण सप्ताह के रूप में मना रही है
जिसका शुभारंभ श्री खेड़ापति सरकार की पूजन कर किया गया था इसके तहत् नर्मदे युवा सेना द्वारा गायों को चारा खिलाना एवं गरीब बस्तियों में जाकर एवं एमजी हॉस्पिटल में खाना बाटना आदि कार्य शामिल थे।
इसी के अंतर्गत आज प्रवेश अग्रवाल ने वृद्धाश्रम पहुंच कर कार्यक्रताओं के साथ वृद्ध जनों को फल फ्रूट बाट कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया














