बागली (सुनील योगी)। बागली प्रेस क्लब द्वारा बागली क्षेत्र के धारा जी नामक स्थान से प्रतिवर्ष निकलने वाली बोल बम कावड़ यात्रा का अभिनंदन बागली प्रवेश द्वार पर कावड़ की पूजा कर और यात्रियों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया! बागली प्रेस क्लब द्वारा लगातार क्षेत्र की सबसे पुरानी परंपरा वाली बोल बम कावड़ यात्रा का स्वागत प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील जयसवाल के निवास पर किया धारा जी से कांवड़ में जल लेकर निकली यहां यात्रा उज्जैन महाकालेश्वर जाकर नर्मदा जल अर्पण कर यात्रा का समापन करेगी यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहुत कम संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर यात्रा निकाल रहे हैं यह परंपरा विगत 25 वर्षों से जारी है जयसवाल दंपत्ति द्वारा कावड़ का पूजन करते हुए सब का अभिनंदन किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी बागली प्रेस क्लब सचिव सुनील योगी संरक्षक मुकेश गोस्वामी उपाध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी मुकेश गुप्ता, महिला पत्रकार अनसूया जयसवाल ,सोमेश उपाध्याय संदीप जयसवाल कमल यादव शिव यादव रितिक चौधरी उपस्थित रहे।














