सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) भगवान शंकर जब दूल्हा बने तो हल्दी की जगह भस्म लगाई संसार को बताया कि यह शरीर एक दिन भस्म होने वाला है आभूषण की जगह गले में सर्प पहना अर्थात हमें बताया कि संपत्ति कभी भी विपत्ति बन सकती है तलवार की जगह त्रिशूल हाथ में लिया अर्थात तीन उसूल काम क्रोध और लोभ को वश में रखना चाहिए मस्तक पर गंगा अर्थात युवानी में विवेक की गंगा होना चाहिए कंठ में विष हमें बतलाता है बोलने में विनम्र रहे कर्कश वाणी नहीं बोले किसी को शस्त्र से मारना ही अपराध नहीं है शब्द से मारना भी अपराध है यह बात ग्राम बोरानी मे चल रही भागवत कथा में व्यासपीठ से पंडित लाल शंकर मेहता शाजापुर ने कही आपने भगवान शंकर जी के विवाह का विस्तार से वर्णन किया और बताया 8 वस्तुएं हमेशा भगवान भोलेनाथ के साथ रहती है भस्म भुजंग गंग चंद्रमा त्रिशूल डमरु मुंडमाला और राम नाम
30 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा भागवत कथा श्री मणि महेश चेतन जी महाराज लिए उपस्थित हुए सभी श्रद्धालुओं ने गुरुजी का स्वागत सत्कार किया भागवत कथा में सु मधुर भजनों की प्रस्तुति एवं प्रासंगिक दृष्टांत तो ने श्रोताओं का मन मोह लिया श्रोता भावविभोर होकर नाचने लगे
श्रोताओं की भीड़ प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सुंदरेल बधावा हतनोरी बिजवाड़ पानीगांव कांटाफोड़ लोहारदा आदि ग्रामों से श्रोता लोक कथा श्रवण के लिए आ रहे हैं














