• कांग्रेस की ओर से आया बयान वीडियो से छेड़छाड़ किया ह हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्यप्रदेश में तीसरा दिन है भाजपा का आरोप है की आज जब यात्रा खरगोन ज़िले में चल रही थी तभी यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है। बीजेपी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है। दावा किया जा रहा है कि खरगोन में यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे है। भाजपा के कई नेताओं ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की है जिसमे दावा किया जा रहा है की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए है।
बीजेपी नेता लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट कर लिखा- भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम “पाकिस्तान जिंदाबाद” नारा लगा। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?
वहीं, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ गई हैं। सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने वीडियो से छेड़छाड़ किया है जो भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने में लगा है। हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की रणनीति के लिए तैयार हैं।