कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहम बैठक में बड़ा फैसला किया है। प्रदेशभर के सभी स्कूलों में सिर्फ 50% ही छात्रों की उपस्थित रहेगी। यह आदेश सोमवार से लागू होगा। स्टूडेंट्स एक दिन छोड़कर स्कूल आएंगे। बच्चों को पेरेंट्स अपनी मर्जी से ही स्कूल भेज सकेगा। सीएम ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।
मुख्यमंत्री ने दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम ने कहा कि एक महीने में विदेश से आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। संदिग्ध मिलने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।














