देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के प्राचार्य कैलाशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे देश के संविधान सभा में वर्तमान तिरंगे झंडे को 22 जुलाई 1947 को राष्ट्रीय ध्वज घोषित किया गया था। इस दिन को स्मृत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हमेशा सम्मान करने की शपथ छात्र एवं विद्यालय स्टाफ सदस्यों को दिलाई गई । संस्था की शिक्षिका प्रमिला राठौड़ द्वारा तिरंगे में तीन रंगों का अर्थ और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता संगीता खडीकर के द्वारा छात्रों को उद्बोधन में तिरंगा दिवस के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक मिर्जा मुशाहिद बैग द्वारा छात्रों को तन, मन, धन से तिरंगे का सदैव सम्मान करने की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक मनोहर पटेल, राधेश्याम सोलंकी,हबीब शेख, के के मिश्रा, अनीस शेख, के एन शुक्ला, राजेश निगम, प्रीति जोशी अनामिका अग्निहोत्री, सादिया शेख,सारिका मोदी ,सायना शेख, आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संचालन अनुज जायसवाल ने किया एवं आभार सरिता पाटीदार ने माना ।














