भोरासा निप्र(अभय नागर) । नगर में पिछले चार-पांच सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों के मकान बन रहे हैं प्रधानमंत्री द्वारा गरीब लोगों के मकान 2022 तक पक्के बनाने की योजना है इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि 2022 तक किसी भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहेगा वही इस योजना के अंतर्गत नगर के लगभग सारे मकान बन गए हैं या बन रहे हैं कई मकानों की किस्त पूरी ढल चुकी है जो कंप्लीट हो गए हैं वही कईयों की किस्त अभी डालना बाकी है और अब इस योजना का लगभग अंतिम दौर चल रहा है तो वही अभी बताया जाता है कि लगभग 120 फाइलें व कॉलोनी की लगभग 150 नामंत्रण के लिए पिछले 1 साल से फाइलें अधिकारियों की टेबल पर धूल खा रही है बताया जाता है कि अधिकारी इन फाइलों को लेकर एक दूसरे के ऊपर ढोल रहे हैं ऐसा लगता है कि मानो अधिकारी बचपन में जो एक खेल हुआ करता था आंधी की चालनी उना घरे जा खेल रहे हो क्योंकि कभी यह फाइल कर्मचारी भोरासा नायब तहसीलदार प्रशासक अभिषेक चौरसिया की टेबल पर लेकर जाते हैं फिर वहां से नगर परिषद भोरासा कि सीएमओ श्रीमती माया मंडलोई की टेबल पर लेकर जाते हैं दोनों ही अधिकारी एक दूसरे को बताते हैं लेकिन आज तक इन फाइलों पर दोनों ही अधिकारियों की साइन नहीं हुई है बताया जाता है कि नगर परिषद सीएमओ ने इन फाइलों पर दस्तखत करने के लिए कभी अनिल नामदेव को नॉमिनेट किया तो कब मुबारिक खान को या फिर हरी ओम कछोले के दस्तखत करवा कर फाइल पहुंचा दी जाती है जो भी हो इन अधिकारियों के साइन नहीं करने के चक्कर में पिछले 1 साल से यह फाइल है इधर उधर झकोली खा रही है अब देखना यह है कि यह फाइले आखिर कब तक इधर उधर भटकते रहेंगी और कहीं ऐसा ना हो कि इन अधिकारियों के चक्कर में लोगों की फाइल कहीं यू ही ना पड़े रह जाए और लोगों का अपना मकान बनाने का सपना कहीं यूं ही धरा ना रह जाए ।














