इस श्रेणी में आता है क्षेत्रीय विधायक का ग्रह गांव
बागली (सुनील योगी)। पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जा रहे हैं! अलग-अलग उपक्रम में वैक्सीन लगाने का सिलसिला पूरे देश में जारी है! इसी के तहत सुदूर वन ग्रामो में रहने वाले परिवार की चिंता करते हुए वन विभाग द्वारा भौगोलिक रूप से जंगलों में दूर रह रहे परिवारों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करते हुए उनके गृह गांव जाकर वैक्सीन सेंटर बनाकर वैक्सीन लगाई गई ,
बागली उप वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल आठ 8 ग्राम आते हैं! इसमें अकेले उदय नगर रेंज के छह वन ग्राम शामिल है इनमें से तीन वन ग्राम स्थानों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की और रहवासियों को वैक्सीन लगाई गई ग्रामीण जन भी सहयोग करते हुए सेंटर पर आए और आवश्यक दस्तावेज देकर विवेक से लगाने के लिए लाइन में लगे
शेष अन्य वन ग्राम स्थानों पर भी मांग बनी हुई है! वन विभाग अधिकारियों के अनुसार शेष बचे निवासियों का भी शीघ्र ही वैक्सीनेशन होगा ! इस संबंध में बागली वन विभाग एसडीओ अमित सोलंकी ने बताया कि सभी वन ग्रामो में शत प्रतिशत परिवारों को वैक्सीनेशन होगा ! बारिश के मौसम में इन परिवारों का बड़े स्वास्थ्य केंद्र तक जाना इसके लिए इनकी व्यवस्था इनके ग्रह नगर क्षेत्र में ही करवा दी गई! गौरतलब कि बागली क्षेत्र के विधायक भी वन ग्राम पटाडी पाला से ही आते हैं! उनका ग्रह गांव अभी भी राजस्व ग्राम नहीं बन पाया वह वन ग्राम ही है !
जनता ने आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य आरंभ होने से यहां के परिवारों में खुशी है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग टीम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार एवं सरकार से जुड़े लोग सभी परिवारों का ध्यान रख रहे हैं!
पहली बार वन ग्राम की सुध ली गई। वैक्सीनेशन कार्य आरंभ हुवे 4 माह से अधिक हो गए लगभग सभी सेंटर में इसका कार्य जारी है! पहली बार वन ग्राम मैं रहने वाले दूरस्थ अंचल के वनवासी परिवारों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है! इसके पूर्व तपेदिक रोग के लिए सर्वे किया गया था! पोलियो की दवाई भी इन सेंटर ऑफ दी गई लेकिन वैक्सीनेशन कार्य पहली बार हुआ आपके अनुसार कोरोना महामारी बीमारी से बचाव के उपाय बताते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है
उदय नगर रेंज की क्षेत्रीय रेंज अधिकारी वदंना ठाकुर ने बताया गया वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगाने को लेकर ग्रामीण जनों में उत्साह है !सेंटर पर देर तक लंबी भीड़ देखी गई
क्षेत्र के राम वासियों द्वारा घर बैठे वैक्सीन लगाने की व्यवस्था को लेकर वन विभाग कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वैक्सीन सेंटर पर ही उनका स्वागत भी किया!














