• निशान यात्रा के साथ होगी खाटूू श्याम भजन संध्या
देवास। श्री खाटूू श्याम सेवा समिति द्वारा श्री खाटू श्याम फाग महोत्सव का 21 वां वार्षिक महोत्सव 14 मार्च रविवार को मनाया जा रहा है। समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महोत्सव के अंतर्गत श्रीराम मंदिर अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा से परम्परागत निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें भजन मंडली के साथ बाबा की पवित्र ज्योत के दर्शन होंगे तथा भक्त निशान लेकर चलेंगे। निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर पहुंचेगी जहां पर बाबा को निशान अर्पित किये जायेगे। रात्रि 8.11 बजे कालानी बाग स्थित श्याम वाटिका में बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी तथा बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा तत्पश्चात बाबा का दरबार सजेगा जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक चेतन्य दाधीच व देवास के अनूप जैन बाबा के सुमधुर भजनोंं की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संरक्षक अशोक खंडेलिया, कैलाश डागा, नरेन्द्र मूंदड़ा, जे.पी. शर्मा, भरत चौधरी, गजेन्द्र सोनी, पवन विजयवर्गीय, राजेश अग्रवाल, संजय कसेरा, पंकज महाजन, पियुष शर्मा, विपिन विजयवर्गीय, अरूण शर्मा, प्रकाश गुप्ता आदि ने की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित पंडित ने दी।