सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ शिवदयाल सिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधी. कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी ज्योति उमठ कन्नौद के मार्गदर्शन में दिनांक 16/01/2022 को थाना सतवास पुलिस द्वारा जगतिया फाटे के पास वाहन चेकिंग के दौरान हकीम पिता बशीर शाह 26 साल निवासी सतवास के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल जप्त की गई आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने दो और मोटरसाइकिल भी चोरी करना बताया जो आरोपी के घर से जप्त की गई आरोपी के कब्जे से कुल तीन मोटरसाईकल कीमती करीब 130000 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/22 धारा 41(1)(4)/102 जा. फो. का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्याया. पेश किया गया। कार्यवाही में विशेष योगदान एस आई एस के चौहान, प्र.आर. गणेश प्र.आर.गजेंद्र आर. करण,आर. बालकृष्ण,आर.सूरज का रहा है।














