लगातार SUPERHIT होतीं और बंपर कमाई करतीं SOUTH की फिल्मों के आगे BOLLYWOOD ‘बौना’ साबित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही रिलीज हुई KGF: CHAPTER 2 और RRR है। इन फिल्मों की वजह से BOX OFFICE पर न सिर्फ नोटों की खूब बारिश हो रही है, बल्कि बॉलिवुड भी ‘थरथरा’ उठा है।
NAWAZUDDIN SIDDHIKI ने हाल ही SOUTH की फिल्मों की सफलता पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि यह असली सिनेमा नहीं है। लेकिन ऐक्टर MANOJ BAJPAYEE बेहद खुश हैं पर साथ ही उन्होंने बताया है कि बॉलिवुड कहां और किस मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पिछड़ गया। MANOJ BAJPAYEE ने कहा कि साउथ फिल्मों की सफलता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बुरी तरह कंपा दिया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं, कहां देखें। उन्होंने यह भी कहा कि साउथ फिल्मों की सफलता बॉलिवुड के लिए एक सीख है।
MANOJ BAJPAYEE ने SOUTH MOVIES की सफलता और साउथ सिनेमा की खासियत पर काफी कुछ कहा। MANOJ BAJPAYEE बोले, ‘साउथ की फिल्में इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं….MANOJ BAJPAYEE और मुझ जैसों को तो छोड़ों, इन फिल्मों की सफलता ने पूरी MUMBAI फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि कहां देखें, क्या करें।’ MANOJ BAJPAYEE ने आगे कहा, ‘वो बहुत जुनूनी हैं। वो (फिल्म का) हर शॉट ऐसे लेते हैं मानो दुनिया का बेस्ट शॉट ले रहे हों। इसमें बहुत जुनून और सोच-विचार लगता है। वो एक बार भी दर्शकों के बारे में अपमानजनक तरीके से बात नहीं करते। वो यह नहीं कहते कि अरे दर्शक समझ जाएंगे। ‘ये मासी है, ये चल जाएगा’- वो इस भाषा में कभी बात नहीं करते। वो एक फिल्म को उसी तरह शूट करते हैं जैसा उन्होंने उसकी कल्पना की है। वो इसे दर्शरों की वजह से कमतर नहीं रखते क्योंकि वो अपने दर्शकों को खूब सम्मान देते हैं और उनका जुनून भी सुप्रीम है।’
MANOJ BAJPAYEE ने फिर ‘PUSHPA : THE RISE ‘ और ‘KGF: CHAPTER 2’ का उदाहरण देते हुए बताया कि BOLLYWOOD किस चीज में पीछे रह गया है। उसमें किस चीज की कमी है। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘अगर आप “PUSHPA” और केजीएफ : 2’ की मेकिंग देखो तो वह एकदम बेदाग है। हर एक सीन और फ्रेम इस तरह शूट किया गया है जैसे वह उनके लिए जिंदगी और मौत वाली स्थिति थी। हममें इसी चीज की कमी है। हम मेनस्ट्रीम फिल्मों के बारे में सिर्फ पैसा और BOX OFFICE के रूप में सोचने लगे। हम खुद की आलोचना नहीं कर सकते ना। इसलिए हम उनको ‘डिफरेंट’ कहकर अलग कर देंगे। लेकिन यह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सीख है कि मेनस्ट्रीम सिनेमा कैसे बनाना है।’
वहीं हाल ही NAWAZUDDIN SIDDHIKI ने BOLLYWOOD की गलती गिनाते हुए कहा था कि उनकी गलती यह है कि वो साउथ की फिल्मों के REMAKE बनाते चले गए और अपना कुछ भी ORIGINAL नहीं बनाया। साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी साउथ की फिल्में हिट होने का दौर है। जैसे ही एक BOLLYWOOD की SUPERHIT फिल्म आएगी, सारी बातें बदल जाएंगी। बता दें कि जब से साउथ की फिल्में PAN INDIA रिलीज होनी शुरू हुई हैं, तब से पूरा सिनेरियो ही बदल गया है। ‘INDIAN CINEMA’ और ‘REGIONAL CINEMA’ को लेकर एक बहस छिड़ गई है।